logo

गुलदार का आतंक लगातार है जारी,सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई गुलदार की चहलकदमी(देखे वीडियो)

खबर शेयर करें -

बागेश्वर जिले में इन दिनों तेंदुए का आतंक लगातार छाया हुआ है। असो में एक महिला को शिकार बनाने के बाद जैसे तेंदुआ और ज्यादा आक्रोशित हो गया। अब वह दिन दड़ाडे भी जानवरो का शिकार करने लगा है। पिछले दो दिन में तेंदुवे ने दो बकरियों व एक बैल को अपना शिकार बना दिया है। और हर दिन कही न कही देखा भी जा रहा है। कल रात फिर सीसीटीवी में उसको आराम से टहलता देखा जा सकता है।

तेंदुए के लगातार हो रहे हमलों के बीच वन विभाग भी सक्रिय मूड में नजर आ रहा है हालांकि वन विभाग को अभी तक तेंदुए को पकड़ने या पिंजरे में डालने में कामयाबी नहीं मिल पाई है हालांकि विभाग के द्वारा रात्रि गश्त लगातार क्षेत्र में की जा रही है फिर भी तेंदुए का कहीं उनको निशान नहीं मिल पा रहा है तेंदुआ वन विभाग के कैमरों में भी अभी तक नहीं देखा गया है जबकि वह अब दिन में भी मवेशियों का शिकार करने लगा है सीसीटीवी वीडियो में साफ तौर पर तेंदुए को आराम से चहलकदमी करते हुए देखा जा सकता है वही वह छत में भी बैठ कर आराम से किसी के आने का जैसे इंतजार करता हुआ बैठा हुआ हो लग रहा है। ग्रामीणों ने जल्द तेंदुए को पकड़ने की मांग की

Leave a Comment

Share on whatsapp