logo

खतडवा त्यौहार मना रहे मां की पीठ से साढ़े तीन साल की बच्‍ची को उठा ले गया गुलदार।

खबर शेयर करें -

उत्तराखण्ड के बेरीनाग तहसील क्षेत्र के चचड़ेत गांव में गुलदार ने एक बच्ची को निवाला बना लिया। साढ़े तीन साल की बच्ची का शव गांव से लगभग डेढ़ सौ मीटर दूर मिला। एसडीएम, पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचे। गुलदार के हमले के बाद ग्रामीण दहशत में हैं।

मिली जानकारी के अनुसार चचड़ेत गांव में शाम लगभग 7.30 बजे बच्चे गो-त्यार (खतड़वा) मना रहे थे। इस दौरान पान सिंह की साढ़े तीन साल की बेटी भारती मां की पीठ पर थी। अचानक गुलदार ने हमला किया और भारती को उठा ले गया। ग्रामीणों ने शोरगुल करते हुए गुलदार का पीछा किया। लेकिन बच्ची की जान नहीं बचा सके। घर से करीब 150 मीटर की दूरी पर बच्ची का शव बरामद हुआ। दुखद घटना की सूचना मिलते ही विधायक फकीर राम टम्टा, भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरज बिष्ट, एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला, प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज पांडेय, वन विभाग की रेंजर चंद्रा मेहरा ने गांव पहुंचकर मृतक बच्ची के माता-पिता को ढांढ़स बंधाया।

Leave a Comment

Share on whatsapp