logo

गुलदार ने महिला को बनाया शिकार,गुलदार ने 2 महीने में 7 लोगो बनाता निवाला

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में गुलदार ने एक बार फिर से एक महिला को निवाला बनाया है। गुलदार के हमले से सातवीं मौत के बाद लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों ने हल्द्वानी कालाढूंगी मार्ग पर महिला का शव रखकर गुलदार को मारने की मांग की। फतेहपुर रेंज में गुलदार ने इससे पहले 6 लोगों को अपना निवाला बना चुका है। गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग ने एक महीने तक शिकारियों के दल के साथ जंगल में अभियान भी चलाया लेकिन गुलदार पकड़ से बाहर ही रहा। जिसके बाद शिकारियों का दल वापस चला गया।

रेंजर ख्याली राम ने लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया। वही एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार और वन विभाग के अन्य अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे हैं। सभी के लाख समझाने के बाद भी नाराज ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हैं। बता दे कि लामाचौड़ निवासी महिला नंदी देवी पनियाली के पास जंगल में घास लेने गई थी। इसी दौरान जंगल में घात लगाए गुलदार ने महिला पर हमला बोल दिया। घटना के बाद से ही ग्रामीण वन विभाग से सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं।

Leave a Comment

Share on whatsapp