logo

यहां घास काटने गई महिला पर गुलदार ने किया हमला,महिला की हुई मौत

खबर शेयर करें -

जंगल में घास काटने गई महिला के ऊपर गुलदार ने हमला कर दिया है, जिसमें महिला की मौत हो गई है, पूरा मामला काठगोदाम क्षेत्र के टंगर का है। जहां पर महिला घास काटने के लिए सुबह के समय जंगल की तरफ गई थी, ऐसे में घात लगाए गुलदार ने महिला के ऊपर हमला कर दिया, जिसमें महिला की मौत हो गई है।

सूचना के बाद फतेहपुर रेंज वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है, महिला के शव की तलाश की जा रही है, क्योंकि गुलदार ने महिला के शव को घसीट कर जंगल की अंदर की तरफ लेकर गया है, वन विभाग की टीम को मौके पर दराती और महिला के चप्पल मिली, कुछ दूरी पर महिला का शव बरामद कर लिया गया है। महिला का नाम नंदी सनवाल है, जिनकी उम्र 44 वर्ष है और वह दमूवाढूंगा की रहने वाली है।

Leave a Comment

Share on whatsapp