logo

73वें गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन बागेश्वर मे हुआ भव्य परेड का आयोजन

खबर शेयर करें -

73 वां गणतंत्र दिवस जनपद में कोविड प्रोटोकॉल के तहत सादगी से मनाया गया। जिलाधिकारी ने विनीत कुमार ने जिला कार्यालय में ध्वजारोहण कर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान की शपथ दिलायी। वही विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0पंत तथा जिले के सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी एवं शिक्षण संस्थानों में ध्वााजारोहण किया गया। इसके पश्चात जिलाधिकारी विनीत कुमार व पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने पुलिस लाईन में आयोजित परेड कार्यक्रम में प्रतिभाग किया, तथा झण्डा रोहण कर परेड का निरीक्षण किया व परेड की सलामी ली। इस अवसर पर संबोधित करते हुए जिलाधिकारी विनीत कुमार सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह दिन हम सब के लिए गर्व का दिन है, इस ही के दिन 1950 को भारतीय संविधान लागू हुआ था। जिसमें हमारे अधिकार व कर्तव्य निहित है, जिसका हम सभी को बोध होना चाहिए। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व संविधान निर्माताओं को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि हम सभी को समानता की दृष्टि से कार्य करना चाहिए तथा सभी धर्मो का सम्मान करते हुए अपने कार्यो व दायित्वों का समयबद्ध निर्वहन करना होगा। सभी को न्याय दिलाने, हमेशा सभी की मदद करने तथा गरीबों के उत्थान व समाज के अंतिम छोर पर खडे व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ मिलें, इस दिशा सभी लोग अपनी अहम भूमिका निभायें। उन्होंने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया हैं पिछले 72 वर्षो में हमने बहुत विकास किया है, मगर इसे और अधिक आगे बढाये जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा भारत का संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है जिसमें न केवल राज्य बल्कि नागरिकों एवं व्यक्तियों के भी अधिकारों एवं कर्तव्यों का उल्लेख किया है, जिस पर हम सभी भारतवासियों को गर्व होने चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान प्रत्येक नागरिक को यह स्वतंत्रता देते है कि वह बिना किसी दबवा एवं हस्त़क्षेप के अपने मताधिकार का प्रयोग करें एवं मजबूत लोकतंत्र के लिए एक मजबूत सरकार का चयन करें। उन्होंने कहा कि यह हमारा संविधान ही है जो हमें वाक एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता देता है और यह सुनिश्चित करता है कि प्रत्येक भारतीय एक गरीमा पूर्ण जीवन जी सके। उन्होंने स्वतंत्रता के लिए बलिदान देने वाले वीरों को याद करते हए कहा कि भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव जैसे वीरों की सहादत से ही आज हम इस स्वतंत्र भारत में एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण कर सके है। उन्होंने सभी जनपदवासियों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के साथ ही आगामी 14 फरवरी को शत-प्रतिशत मतदान के लिए सभी को प्रेरित करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन में जनपद बागेश्वर प्रदेश में प्रथम व देश में द्वितीय स्थान पर रहा, उन्होंने स्वास्थ विभाग के कार्मिको, पुलिस विभाग, फ्रंट लाईन वर्करों सहित अन्य विभागीय कार्मिको की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा सुरक्षा के साथ ही कोविड में भी अच्छा काम किया गया, उन्हें बधाई दी। साथ ही उन्होंने आगामी निर्वाचन को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपादित हेतु अपन शत-प्रतिशत योगदान देने के भी पुलिस जवानो को दियें। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न आयु वर्ग की पुरूष व महिला वर्ग की आयोजित दौड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहें उजैवा सुहेल, समर टम्टा, हार्दिक बिष्ट, द्वितीय स्थान पर हर्षित थापा, समर टम्टा, सौम्य मेहरा तथा तृतीय स्थान पर मानसी मेहरा, शुभम नगकोटी तथा महिमा बिष्ट वहीं रंगोली में महिला आरक्षी गीता रावत, प्रिया महर वहीं परेड में महिला टुकडी प्रथम, पुरूष टुकडी द्वितीय सहित एन.सी.सी. के बालक व बालिकाओं की टुकडियों को मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, परियोजना निदेशक संजय सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनीता टम्टा, पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंण्डारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी अहमद जुनैद, भूमि सरंक्षण अधिकारी गीतांजलि बंगारी, प्रभारी अधिकारी जिला कार्यालय रमेश राम आर्या, आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल सहित आईटीबीपी के अधिकारी व कलेक्ट्रट, पुलिस परिवार व अन्य गणमान्य मौजूद रहें।

Leave a Comment

Share on whatsapp