logo

बागनाथ मंदिर में गणेश महोत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ।

खबर शेयर करें -

बागेश्वर जिले में गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेश महोत्सव का रंगारंग आगाज हो गया है। स्वर्णकार व व्यापार संघ मिलकर करता है महोत्सव का आयोजन।

बागेश्वर जिले में गणेश महोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। बागेश्वर के बागनाथ मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी श्रद्धालुओंं ने भारी उत्साह के साथ गणेश जी की मूर्ति की स्थापना की। श्रद्धालुओं के द्वारा दोपहर को गणपति बप्पा के दर्शन किए जाएंगे। गणेश महोत्सव पर 7 दिनों तक रात को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। व्यापार संघ और स्वर्णकार एसोशिएशन के द्वारा गणेश चतुर्थी के अवसर पर 7 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 8 सितंबर को गणपति की मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा।

वहीं गणेश उत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में नागरपालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा भक्तों की सारी कामनाएं पूरी करते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन मेल-मिलाप के प्रतीक होते हैं। कहा कि सामाजिक समानता बनाए रखने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए।

Leave a Comment

Share on whatsapp