logo

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बाबा केदारनाथ के किए दर्शन

खबर शेयर करें -

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बाबा केदारनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने प्रदेश वासियों के स्वास्थ्य एवं सुखद जीवन की बाबा केदार से कामना की। इस दौरान उन्होंने बाबा केदार के दर्शन के लिए आए तीर्थ यात्रियों से भी मुलाकात की।

राज्यपाल का केदारनाथ धाम में जिला प्रशासन व बदरी-केदार मंदिर समिति द्वारा उनका स्वागत किया गया। इसके उपरांत राज्यपाल ने बाबा केदार के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। केदारनाथ भ्रमण के दौरान धाम के तीर्थ पुरोहितों ने केदारनाथ धाम की तमाम व्यवस्थाओं और उनमें सुधार की संभावनाओं से राज्यपाल को अवगत कराया। इसके बाद राज्यपाल ने आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल पहुंचकर उनकी प्रतिमा के भी दर्शन किए।

उन्होंने केदारनाथ में तैनात राजस्व विभाग, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, यात्रा मैनेजमेंट फोर्स समेत अन्य संस्थानों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यात्रा के दौरान विभागों के आपसी तालमेल से ही यात्रा सुखद और सफल हो रही है. इसके साथ ही राज्यपाल ने केदारनाथ धाम स्थित स्वास्थ्य केन्द्र का भी जायजा लिया।

Leave a Comment

Share on whatsapp