logo

शासन ने किए आबकारी अधिकारियो के तबादले

खबर शेयर करें -

देहरादून। आबकारी आयुक्त ने आबकारी निरीक्षकों का किया स्थानांतरण। महकमे के 19 आबकारी निरीक्षकों को नई जिम्मेदारी दी गई है। जिन आबकारी निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं उनमें नव नियुक्त आबकारी निरीक्षक स्नेहल बलूनी को मुनस्यारी, नवनियुक्त आबकारी निरीक्षक पंकज भट्ट को मढोला चैक पोस्ट उधम सिंह नगर, नव नियुक्त आबकारी निरीक्षक रूचिका कांडपाल को जनपदीय प्रवर्तन दल नैनीताल, मनीश डिमरी को डुण्डा उत्तरकाशी, दिवाकर चैधरी को रुद्रपुर चैक पोस्ट, नितिन धानिया को नारसन चैक पोस्ट हरिद्वार, सतीश चंद्र को धारचूला, नंदिनी तोमर को आशरोहड़ी चैक पोस्ट देहरादून,धर्मेंद्र सिंह को जोशीमठ क्षेत्र-3, आबकारी निरीक्षक खजान सिंह को क्षेत्र-1 नैनीताल से क्षेत्र-2 कोटद्वार, मंडलीय प्रवर्तन कुमाऊ मंडल देवेंद्र सिंह बिष्ट को क्षेत्र-1 नैनीताल, आबकारी निरीक्षक तारा चंद्र पुरोहित को क्षेत्र-2 टनकपुर से मंडलीय प्रवर्तन दल कुमाऊं मंडल नैनीताल, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 कोटद्वार मानवेंद्र पंवार को कार्यालय आबकारी आयुक्त देहरादून, बृजेश नारायण जोशी को रूद्रपुर चैक पोस्ट से क्षेत्र-2 खटीमा, आबकारी निरीक्षक लालूराम को क्षेत्र-2 खटीमा से क्षेत्र-2 टनकरपुर, आबकारी निरीक्षक संजय सिंह को क्षेत्र-2 रूड़की से क्षेत्र-1 हरिद्वार, आबकारी निरीक्षक सरोज पाल को आबकारी आयुक्त कार्यालय से जनपदीय प्रवर्तन दल उधम सिंह नगर, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 कुंडा महेंद्र सिंह को कुल्हाल चैक पोस्ट देहरादून स्थानान्तरित कर दिया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर: जिलाधिकारी ने क्षेत्र पंचायतों का कार्यकाल समाप्त होने पर बागेश्वर,गरुड़ व कपकोट में उपजिलाधिकारियों को किया गया प्रशासक नियुक्त

सीएम धामी ने यहां अधिकारियों के साथ बैठक कर सड़क मार्गों के चौड़ीकरण के उपरांत किए जाने वाले सड़क सुधारीकरण, पेयजल व्यवस्था व विद्युत व्यवस्था के कार्यों व परियोजनाओं की ली जानकारी

सीएम धामी ने यहां अधिकारियों के साथ बैठक कर सड़क मार्गों के चौड़ीकरण के उपरांत किए जाने वाले सड़क सुधारीकरण, पेयजल व्यवस्था व विद्युत व्यवस्था के कार्यों व परियोजनाओं की ली जानकारी

Share on whatsapp