भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में माननीय जिला अध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेश जोशी ने बजट पर चर्चा की बजट में प्रत्येक वर्ग के विकास पर चर्चा की गई चाहेकिसानों के। लिए 152000 करोड़ रुपए रखा गया जिसमें जैविक खेती को अधिक प्रोत्साहित किया गया विद्यालयों में पहले से फ्री शिक्षा का प्रावधान था लेकिन आप कोई भी बच्चा पढ़ने से वंचित न रहे इसलिए प्रत्येक विद्यालय को₹20000 अलग से रखा गया है सड़कों के लिए पहले से मानकों में संशोधन किया गया अब कोई भी गांव कम जनसंख्या वाला भी सड़कों से जोड़ने का काम किया जाएगा स्वास्थ्य को लेकर आयुष्मान कार्ड में तीव्र गति से काम किया जाएगा और पिछले वर्षों की भांति स्वास्थ्य में भी बजट में 16 परसेंट की वृध्दि की गई एवं रक्षा बजट में भी बढ़ोतरी की गई एवं महिलाओं के उत्थान के लिए बजट में चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि जन औषधि के लिए बजट का अच्छा बजट रखा गया है। जिले के जन औषधि केंद्र के बंद होने की जानकारी जुटाई जाएगी। और जल्द से जल्द इसे खोला जाएगा। वही रेल भी जल्द जिले में आएगी। बागेश्वर टनकपुर रेल लाइन जल्द बनेगी। और लोगो को लाभ मिलेगा। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के लिए यह बजट इसलिए ठीक नहीं है क्योंकि उनको विपक्ष में रहकर केवल बुराई करनी है। उनको समझ नहीं आता कि प्रदेश के अंदर आपदा के लिए जो बजट का प्रावधान किया गया है उसे प्रदेश की की समस्याओं का हाल होगा, लेकिन कांग्रेस को केवल विरोध करना है और विरोध करना उनका काम है।
कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती बसंती देव जी चमोली प्रभारी कुंदन सिंह परिहार राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट कार्यक्रम के संयोजक राजेश रौतेला की सह संयोजक जिला मंत्री रविकरायत वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह टंगड़िया, प्रदेश मंत्री किसान मोर्चा राजेंद्र सिंह परिहार, जिला उपाध्यक्ष मथुरा प्रसाद, ब्लॉक प्रमुख बागेश्वर पुष्पा देवी कार्यालय मंत्री दयाल कांडपाल, जिले के महामंत्री घनश्याम जोशी एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।