धामी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते DA में 4% की बढ़ोत्तरी को मंजूरी दे दी है। बढ़े हुए डीए से 3 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारियों को महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा। शासनादेश जारी होने के बाद अब उत्तराखंड में महंगाई भत्ता 38% से बढ़कर 42% होगा।
आने वाले कुछ महीनों में प्रदेश में निकाय चुनाव होने वाले है। उसके बाद जल्द ही लोकसभा चुनाव का बिगुल भी बज जाएगा। धामी सरकार के इस फैसले को निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है। चुनाव से पहले कर्मचारियों और पेंशनरों को दी गई सौगात से आने वाले दिनों में धामी सरकार के साथ ही बीजेपी को फायदा मिलेगा।