logo

छात्राओ ने शिक्षक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप,मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें -

उधम सिंह नगर के दिनेशपुर के चितरंजन राहा राजकीय इंटर कालेज के एक शिक्षक द्वारा छात्राओ से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है जिसके बाद अभिभावकों ने कालेज में जमकर हंगामा हुआ। इस मामले में पुलिस को तहरीर सौंपी गई है। राजकीय इंटर कालेज की कई छात्राओं ने कालेज के ही एक शिक्षक पर अश्लील बाते करने का आरोप लगाया है।आरोपी शिक्षक छात्राओं को अकेला स्टाफ रूम में बुलाता था और छात्राओं को घूमने के लिए दबाव डालता था। तीन अगस्त को कक्षा 11 में पढ़ने वाली एक छात्रा रोते रोते घर पहुंची और उसने परिजनों को टीचर की हरकतो की जानकारी दी। आज छात्रा के परिजनों समेत अन्य लोग कालेज पहुंचे और टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। इस दौरान कालेज में अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि आरोपी टीचर भी गायब हो गया। एक पीड़िता के पिता ने शिक्षक के खिलाफ दिनेशपुर थाने में तहरीर देकर मुकदमा कायम करने की मांग की है। इधर कालेज के प्रधानाचार्य ने इस मामले में पांच सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर दिया है वही पंतनगर की सीओ निहारिका तोमर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ तहरीर मिली है। कई छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है।पुलिस जांच कर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है।

Share on whatsapp