50 हजार के खोए हुए बैग को वापस पाकर लौटी बुजुर्ग की मुस्कान
आज दिनांक 31.11.2022 को कोतवाली बागेश्वर में सूचना प्राप्त हुई कि हीरा सिंह पुत्र मधन सिंह निवासी थकलाड़ बागेश्वर जो बदियाकोट से वापस बागेश्वर आते समय एक वाहन में अपना बैग भूल गये जिसमें 50,000/- रुपये की नकदी थी जिन्हें उक्त वाहन की कोई भी जानकारी नहीं थी । उक्त सूचना के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक द्वारा चीता में नियुक्त कर्म0गणों को अवगत कराया गया तथा खोये हुए बैग की तलाश हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । चीता में नियुक्त कानि0 292 ना0पु0 गिरीश बजेली द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अथक प्रयासों से उक्त वाहन की खोजबीन कर हीरा सिंह उपरोक्त का खोया हुआ बैग मय नकदी के लौटाया गया । हीरा सिंह उपरोक्त द्वारा अपना खोया हुआ बैग वापस पाकर पुलिस का धन्यवाद अदा किया गया ।
मीडिया सैल
पुलिस कार्यालय
जनपद बागेश्वर