logo

गायत्री विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

खबर शेयर करें -

छात्र-छात्राओं ने कुमाऊंनी, गढ़वाली, हिंदी और पंजाबी गीतों पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोहा। मेधावी और उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक पार्वती दास ने किया। उन्होंने विद्यालय के विकास के लिए तीन लाख रुपये देने की घोषणा की। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक गंगोलीहाट मीना गंगोला ने छात्र-छात्राओं से शिक्षा के साथ सांस्कृतिक गतिविधि, खेलकूद आदि में भागीदारी करने के लिए कहा। प्रधानाचार्य दुर्गा असवाल ने विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधि और अन्य क्रियाकलापों की जानकारी दी। अध्यक्षता गणेश बाफिला ने की। व्हां विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गणेश कांडपाल, दीपा आर्या, सुभीता टम्टा, हिमांशु असवाल, सत्येंद्र असवाल, विजय कुमार, ललिता पंत, दीपिका परिहार आदि मौजूद रहे।

Share on whatsapp