बागेश्वर कपकोट तहसील के कर्मी गांव में दो साल पहले बनकर तैयार हुआ उद्यान सचल दल केंद्र का भवन बदहाल हो गया है। 43.92 लाख रुपये की लागत से बने भवन को अब तक विभाग के हैंडओवर नहीं किया गया है। भवन के निरीक्षण पर गए ब्लॉक प्रमुख गोविंद सिंह दानू ने भवन में मानकों की अनदेखी और गुणवत्ताहीन कार्य किए जाने पर गहरी नाराजगी जताई। संबंधित अधिकारियों से एक माह के भीतर भवन का मानकों के अनुसार कार्य कराकर विभाग को हैंडओवर की कार्यवाही करने को कहा है।
उद्यान सचल दल केंद्र का शिलान्यास सात मार्च 2019 को तत्कालीन सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया था। 2020 में भवन बनकर तैयार हो गया था, बावजूद इसके कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग ने इसे उद्यान विभाग को हस्तांतरित नहीं किया। निरीक्षण पर गए ब्लॉक प्रमुख ने बताया कि भवन में घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया गया है। लिंटर में मानकों की अनेदखी हुई है, जिसके कारण बारिश का पानी रिसकर कमरों में आ रहा है। हैंडओवर होने से पूर्व ही भवन की दीवारों से रंग-रोगन और प्लास्टर उखड़ चुका है। भवन के खिड़की-दरवाजे भी टूटने की कगार पर हैं।
निरीक्षण के बाद प्रमुख दानू ने आरईएस के ईई और डीएचओ से फोन पर बात की। उन्होंने सख्त लहजे में एक महीने के भीतर भवन को दुरुस्त कर हैंडओवर कराने को कहा है।