सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में भर्ती तलवाड़ी जिला चमोली निवासी कुँवर सिंह को 6 यूनिट ब्लड की जरूरत थी। जिसमें से 4 यूनिट की व्यवस्था परिवार के सदस्यों द्वारा कर दी गयी शेष 2 यूनिट ब्लड के लिए तलवाड़ी में शिक्षक सुंदर कोरंगा द्वारा दीया सोसाइटी के सचिव व स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में असिस्टेंट प्रोफेसर गंगा सिंह बसेड़ा को फेसबुक के माध्यम से सूचित किया।
सूचना मिलते ही उन्होंने अपने मित्र सौरभ चन्द्र कांडपाल से सम्पर्क किया जो कि हैदराबाद से पीएचडी कर रहे हैं और वर्तमान में छुट्टियों में हल्द्वानी परिवार के साथ रह रहे हैं। उनके द्वारा भी रक्तदान के लिए हामी भरते ही दोनों ने रक्तदान कर मानवता का फर्ज निभाया। दोनों मित्रों द्वारा किए गए स्वैच्छिक रक्तदान से मरीज के परिजनों की आंखें खुशी से छलक पडे। रक्तदाता गंगा सिंह बसेड़ा ने बताया कि उन्हें रक्तदान करके अच्छा लगता है। इससे पहले वह 6 बार रक्तदान कर चुके हैं तथा समय -समय पर दीया सोसायटी ,रक्तसेवा हल्द्वानी संस्थाओं के माध्यम से रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित करते हैं। सौरभ चंद कांडपाल का कहना है कि कुछ लोग रक्तदान इसलिए नहीं करते क्योंकि इसकी सही -सही जानकारी नहीं होती है ,उन्हें यह लगता है कि यदि रक्तदान करते हैं तो उसके बाद हमारे शरीर में खून की कमी हो जाएगी। इसलिए रक्तदान अधिक से अधिक करवाने के लिए समाज में जागरूकता आवश्यक है इसके लिए सभी जागरूक लोगों को प्रयास करना चाहिए।