logo

कूड़े के ढेर के में मिला चार माह का भ्रूण,जाँच में जुटी पुलिस

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के सामने कूड़े के ढेर में भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई। भ्रूण पूरी तरह से विकसित नहीं हुआ था सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीसीटीवी फुटेज से आरोपित की तलाश की जा रही है मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह रामपुर रोड में सुशील तिवारी अस्पताल के पास मेडिकल कॉलेज के बाहर कूड़े के ढेर में कर्मचारी कूड़ा डालने के लिए गया था। कूड़े के ढेर में उसे भ्रूण दिखा कर्मचारी ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। मेडिकल पुलिस चौकी इंचार्ज अनिल आर्य मौके पर पहुंचे और उन्होंने भ्रूण को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया उन्होंने बताया कि भ्रूण 4 माह का हो सकता है। जो पूरी तरह से विकसित नहीं है सीओ सिटी भूपेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की तलाश की जा रही है। भ्रूण को सुबह तड़के फेका गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कारणों का पता चल पाएगा।

Leave a Comment

Share on whatsapp