logo

भीषण सडक हादसे में चार की मौत,पांच घायल

खबर शेयर करें -

हरिद्वार सितंबर देहरादून में गत दिवस इनोवा कार हादसे से अभी उबर नहीं पाए थे कि बीती रात रुड़की के मंगलौर में एक ओर सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई ।
रूडकी के मंगलौर मंडी के पास मेरठ से आ रही बारात से भरी हुई स्कॉर्पियो कार डिवाइडर से टकरा जाने के कारण भीषण सडक हादसा हो गया। जिसमें चार लोगो की दर्दनाक मौत हो गई। तथा पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  संदिग्ध परिस्थितियों में हुई अंग्यारी महादेव के पुजारी की मौत,राजस्व पुलिस ने जंगल से किया शव बरामद

घायलो का निजी व सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना देर रात की है। बारात की कार मेरठ से रुड़की जा रही थी। देर रात्रि जब बारात से भरी हुई स्कॉर्पियो मंगलौर हाईवे के मंडी के निकट पहुंची तो स्कॉर्पियो नियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
जिस कारण स्कॉर्पियो पलट गई। स्कॉर्पियो पलट जाने के कारण उसमें बैठे चार लोगों की मौत हो गई तथा करीब पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भिजवाया।
सूचना पर एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह, सीओ मंगलौर विवेक कुमार ने अस्पताल व मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सीएम धामी ने यहां अधिकारियों के साथ बैठक कर सड़क मार्गों के चौड़ीकरण के उपरांत किए जाने वाले सड़क सुधारीकरण, पेयजल व्यवस्था व विद्युत व्यवस्था के कार्यों व परियोजनाओं की ली जानकारी

सीएम धामी ने यहां अधिकारियों के साथ बैठक कर सड़क मार्गों के चौड़ीकरण के उपरांत किए जाने वाले सड़क सुधारीकरण, पेयजल व्यवस्था व विद्युत व्यवस्था के कार्यों व परियोजनाओं की ली जानकारी

Share on whatsapp