logo

ब्रेकिंग- नदी मे नहाने गए चार बच्चे बहे,तीन शव को किया बरामद, एक कि तलाश जारी

खबर शेयर करें -

बागेश्वर के कपकोट तहसील के दूरस्थ गाव गोगिना में नहाने गए चार किशोर बह गए। तीन के शव बरामद हो गए हैं, एक किशोर की तलाश जारी है। सूचना के बाद प्रशासन और राहत बचाव की टीम मौके को रवाना हो गई है। जानकारी के अनुसार चारों बच्चे पर्थी रौला गधेरे में नहाने गए थे। घटना पर विधायक सुरेश गढ़िया, जिपं अध्यक्ष बसन्ती देव, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व जिपं अध्यक्ष हरीश ऐठानी आदि ने दुख जताया है।

Leave a Comment

Share on whatsapp