logo

970 ग्राम हजार की चरस के साथ चार आरोपी गिरफ्तार।

खबर शेयर करें -

उत्तरकाशी पुलिस ने 970 ग्राम अवैध चरस के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने चारों के खिलाफ एनडीपएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. बरामद चरस की कीमत करीब 97 हजार रुपए बताी जा रही है.

पुलिस अधीक्षक पीके राय के दिशा निर्देश में जिले में अवैध नशीले पदार्थों का कारोबार करने वालों पर पुलिस का धरपकड़ अभियान जारी है. इससे पूर्व भी पुलिस ने कई अवैध स्मैक व चरस के करोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इस अभियान के तहत कल देर शाम को प्रभारी निरीक्षक मनेरी दिनेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने मुखबीर की सूचना पर सघन चैकिंग के दौरान पंकज रावत, राजीव गौतम, दीपक राठी, जगदीश सैनी को गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग से गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से 14,000 रुपए की नकदी भी बरामद की गई है. मामले में पुलिस ने बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है, ताकि उनके बारे में और अधिक जानकारी मिल सके और इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी पकड़ा जा सके.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp