उधम सिंह नगर के काशीपुर से एक ऐसी घटना सामने आई है, जो बेहद ही डरा देने वाली है। यहां लोहिया पुल के पास, राजपुरा नदी के निकट युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। युवक की लाश के साथ उसका सिर और हाथ भी नही था जो और भी डराने वाला है
दो दोस्तों से पुलिस कर रही है पूछताछ
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान पुलिस दो युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। आपको बता दें कि जिस युवक की मृत्यु हुई है, वह 18 नवंबर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था।
युवक की शिनाख्त आईटीआई थाना के माजरा धीमारखेड़ा निवासी विशाल कुमार पुत्र राजकुमार के नाम से हुई है। युवक की उम्र 21 वर्ष बताई जा रही है। विशाल 18 नवंबर को घर से गायब हो गया था, जिसके बाद उसके परिजनों के द्वारा इसकी शिकायत भी दर्ज कराई गई थी और उसके दो दोस्तों पर फोन करके बुलाने की बात भी कही थी। इसी बिनाह पर पुलिस के द्वारा उन दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।