बागेश्वर : कुमाऊं के लोक देवता गोलज्यू के जीवन पर आधारित कुमाउनी फिल्म ‘बाला गोरिया’ के शूटिंग स्थल लीती में आज उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने फिल्म के शूट का क्लैप देकर शुभारंभ किया। उन्होंने इस फिल्म की सफलता के लिए ‘हिमाद्रि प्रोडक्शंस’ को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
उल्लेखनीय है कि बागेश्वर जनपद के सुदूर लीती गांव में कुमाऊं के न्यायकारी देवता गोलज्यू के जीवन पर आधारित फीचर फिल्म ‘बाला गोरिया’ की शूटिंग चल रही है। इस फिल्म का निर्माण ‘हिमाद्रि प्रोडक्शंस’ के बैनर पर बन रही है। कुमाऊं में इस फिल्म की शूटिंग 15 अप्रैल तक चलेगी। इस अवसर पर श्री कोश्यारी ने कहा कि हमारे लोक आख्यानों पर आधारित फिल्म का निर्माण शुभ संकेत है। इस तरह की फिल्में हमारी संस्कृति, इतिहास और सभ्यता को समझने में सहायक होती हैं। नई पीढ़ी को इस तरह के रचनात्मक प्रयासों से अपनी थाती से जुड़ने की प्रेरणा भी मिलती है। उन्होंने ‘गोलज्यू’ देवता को एक ऐसा व्यक्तित्व बताया जिसने अपनी आभा और विलक्षण प्रतिभा से युगों-युगों को प्रभावित किया। न्यायकारी देवता के रूप में वह पहाड़ से बाहर भी लोकप्रिय हैं।
‘हिमाद्रि प्रोडक्शंस’ के संयोजक और फिल्म के निर्माता मनोज चंदोला और निर्देशक नितिन तिवारी ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर कपकोट के विधायक सुरेश गडिया, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह कोरंगा, किवी मैन भवान सिंह कोरंगा, आनंद सिंह, आनंद मेहता, योगेश कार्की, वेद प्रकाश पांडे, बलवंत सिंह कोरंगा आदि उपस्थित थे।
