logo

पीएम मोदी जे केदारनाथ दौरे पर पूर्व मुख्यमंत्री तिर्वेंद्र रावत को रखा जाएगा दूर

खबर शेयर करें -

सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत केदारनाथ धाम पहुंचे थे. वहां उन्हें पंडा-पुरोहितों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा था. इतना ही नहीं त्रिवेंद्र को पुरोहितों ने मंदिर में बाबा केदार के दर्शन तक नहीं करने दिए. इसे देखते हुए 5 नंवबर को पीएम मोदी के केदारनाथ पहुंचने के कार्यक्रम से त्रिवेंद्र को दूर रखा जा रहा है.

देहरादून: 5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब केदारनाथ आएंगे तो उनके साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी, सरकार के मंत्री, सांसद, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और कई संगठन के कई लोग कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. लेकिन इस कार्यक्रम से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को दूर रखा गया है. दरअसल इस दूरी की वजह कुछ और नहीं, बल्कि 2 दिन पहले उनका केदारनाथ में हुआ विरोध है.

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर:पॉक्सो एक्ट के आरोपी को थाना बैजनाथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबर उत्तराखंड लाइव को मिली जानकारी अनुसार पीएम मोदी के केदारनाथ यात्रा के दौरान जिन गणमान्यों की लिस्ट पीएमओ को सौंपी गयी है, उसमें त्रिवेंद्र सिंह रावत का नाम नहीं है. पीएम मोदी के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, सुबोध उनियाल, सतपाल महाराज, स्वामी यतीश्वरानंद, रेखा आर्य, गणेश जोशी, धन सिंह रावत, केदारनाथ विधायक मनोज रावत के साथ अन्य लोग मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही राज्यपाल गुरमीत सिंह भी इस दौरे पर पीएम मोदी के साथ रहेंगे.

यह भी पढ़ें 👉  हाईकोर्ट की सख्ती पर पुलिस ने 24 घंटे में 124 पोकलैंड, जेसीबी मशीनें सीज

इस बारे में जब खबर उत्तराखंड लाइव ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से बातचीत की, तो उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि सिर्फ त्रिवेंद्र सिंह रावत को ही कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं किया गया है. बल्कि पूर्व मुख्यमंत्रियों का ऐसा कोई प्रोटोकोल नहीं है. लिहाजा विजय बहुगुणा और रमेश पोखरियाल निशंक का भी लिस्ट में नाम नहीं है. इसलिए इस बात को जोर देना कि सिर्फ त्रिवेंद्र सिंह का नाम नहीं है, यह बात सही नहीं होगी.

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर में खड़िया खनन : कोर्ट कमिश्नरों की रिपोर्ट से कठघरे में धामी के अफसर

मदन कौशिक ने कहा कि यह बात सही है कि 2 दिन पहले उनका भारी विरोध हुआ था. लोकतंत्र में विरोध करना हर किसी के अधिकार में है, लेकिन विरोध भी एक दायरे में रहकर किया जाना चाहिए. तीर्थ पुरोहितों ने उन्हें दर्शन करने से रोका यह बात सही नहीं थी. दरअसल सरकार और सुरक्षा एजेंसियों को यह लगता है कि अगर त्रिवेंद्र सिंह वहां पर होंगे तो कहीं विरोध की ज्वाला दोबारा से ना भड़क जाए.

Leave a Comment

Share on whatsapp