logo

वन तस्करों ने रेंजर सहित 3 वन कर्मियों पर बरसाई गोलियां, तीनो घायल

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। यहां तराई केंद्रीय वन प्रभाग में अपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं, कुछ दिन पहले ही वन विभाग और लकड़ी तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें वन विभाग ने एक लकड़ी तस्कर को गिरफ्तार किया था।

इसके बावजूद लकड़ी तस्करों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि जंगल में गस्त पर गए वनकर्मियों पर फायरिंग कर दी, जिसमें रेंजर सहित तीन वनकर्मी घायल हुए हैं। बताया जा रहा है की घटना तराई केंद्रीय वन प्रभाग के पीपल पड़ाव रेंज की है। जहां रेंजर रूपनारायण गौतम सहित दो अन्य वन कर्मियों को गोली लगी है। फिलहाल घायल वन कर्मी सुरक्षित हैं।
सूचना के बाद मौके पर वन विभाग के अधिकारी पहुंच रहे हैं। पीपल पड़ाव के रेंजर रूप नारायण गौतम ने बताया कि सूचना मिली करीब आधा दर्जन से अधिक वन तस्कर जंगल में लकड़ी काटने के फिराक में है। इसके बाद टीम ने मौके पर छापामारी की तो वन तस्करों से आमना सामना हो गया, जहां सभी वन तस्कर बाइक से लकड़ी काटने के उपकरण के साथ जंगल में पहुंचे हुए थे।

यह भी पढ़ें 👉  विद्युत विभाग का वाहन गिरा खाई में, एक युवती की मौत, तीन घायल

वन कर्मियों को देखते ही तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी, इसके बाद वन कर्मियों ने भाग कर अपनी जान बचाई, इस दौरान वन तस्कर फायरिंग करते हुए बाइक से भाग खड़े हुए, फायरिंग के दौरान रेंजर रूपनारायण गौतम के साथ-साथ दो अन्य वन कर्मियों को गोली के छर्रे लगे है। घायल वन कर्मियों को रुद्रपुर अस्पताल भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस ने सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी का किया विरोध,रघुपति राघव राजाराम, पतित पावन सीताराम" भजन गाकर सरकार को चेताया

घटना की सूचना मिलते ही वन अधिकारियो मे हड़कंप से मच गया। प्रभागीय वनाधिकारी तराई केंद्रीय वन प्रभाग उमेश तिवारी के अलावा आलाधिकारी मौके पर है। वन विभाग की इस कार्रवाई में तस्करों की एक बाइक और पेड़ काटने की आरी जप्त हुई है।

Ad Ad Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  आदर्श प्राथमिक विद्यालय में गांधी जयंती धूमधाम के साथ मनाई
Share on whatsapp