logo

जंगलों की आग को बुझाने के किये वन पंचायतों को मिलेगी दस हजार की धनराशि।

खबर शेयर करें -

वन विभाग वनों में लग रही आग को काबू करने के लिए वन पंचायतों को दस हजार की धनराशि देगा। विभाग वन पंचायत सहित वन क्षेत्र में आग बुझाने के लिए परस्पर सहयोग करेगा। प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी ने बताया कि 120 वन पंचायतों को अपने क्षेत्र में वनाग्नि पर नियंत्रण पाने के लिए विशेष सहयोग की अपील की गई है। वनों को बचाने के लिए वन पंचायतों की अहम भूमिका होती है। विभाग द्वारा प्रत्येक वन पंचायत को वनों की आग बुझाने के लिए दस हजार रुपए की राशि दी जा रही है। उन्होंने सभी लोगों से घास प्रजाति की अच्छी उपज के लिए जंगलों में आग लगाने धारणा को गलत बताया। वही पर्यावरण संतुलन के लिए वनों को ऑक्सीजन का प्रमुख स्रोत बताते हुए वनों में अनायास आग नहीं लगाने की अपील की। वनाग्नि से पर्यावरण प्रदूषण के साथ बुजुर्गों और दमा, स्वांस रोग से पीड़ित मरीजों के लिए भी घातक बताया। वही जंगलो मे लगी आग की वजह से जिले मे धुंध फैली हुई है। बीमारी बढ़ने की आंशका बनी हुई है।

Leave a Comment

Share on whatsapp