logo

वन दरोगा पर रिश्वत मांगने का लगा आरोप,डीएफओ ने दिए जांच के आदेश

खबर शेयर करें -

हरिद्वार की बहादराबाद वन चौकी पर तैनात वन दरोगा का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में वन दरोगा किसी लकड़ी कारोबारी से पेड़ काटने के बदले में जुर्माने के नाम पर ₹20000 रिश्वत की मांग करते हुए सुनाई दे रहे है इतना ही नही वह ओडियो में गालियां भी दे रहे है। हालांकि ये ऑडियो बीते महीनों पहले का बताया जा रहा है। लेकिन आज एक बार फिर इसी वन दारोगा का नया मामला सामने आया है। जिसमे पीड़ित इसरार ने हरिद्वार डीएफओ धर्म सिंह मीणा को लिखित शिकायत पत्र देकर वन दरोगा नंद किशोर पांडे पर ₹10000 की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। हरिद्वार डीएफओ ने बताया कि शिकायतकर्ता के आधार पर संबंधित दरोगा की जांच के लिए वन अधिकारी हरिद्वार को आदेश दे दिए हैं उन्होंने कहा कि यह जांच 3 दिन में पूरी कर ली जायेगी और अगर आरोप सही साबित होते है संबंधित दारोगा पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Comment

Share on whatsapp