1986 बैच के आईएएस अफसर अनूप मलिक होंगे उत्तराखंड वन विभाग के नए मुखिया। आज हुई डीपीसी के बाद अनूप मलिक को हॉफ बनाने पर सहमति हो गई है। शासन से थोड़ी देर में विस्तृत आदेश भी जारी हो जाएंगे।
जानकारों की माने तो अनूप मलिक की तैनाती की फाइल मुख्यमंत्री के समक्ष पेश होगी इसके बाद अनूप मलिक के पास फुल फ्लैश हॉफ का चार्ज आ जाएगा शासन ने वरिष्ठता के आधार पर अनूप मलिक के नाम पर मोहर लगाई है