logo

स्कूल में नियुक्ति मिलने के बाद पहली बार कार्य स्थल को जा रही शिक्षिका की सड़क दुर्घटना में हुई मौत हुई

खबर शेयर करें -

जानकारी के अनुसार शिक्षिका अपने कार्यस्थल डांग गांव को जा रही थी। वह अपने रिश्तेदार के साथ स्कूटी पर थी।और पीछे एक अन्य वाहन में उसका भाई सामान लेकर आ रहा था। जानकारी मुताबिक चिनौनी के सक्ले के समीप सामने से आ रहे डंपर से बचने के लिए रिश्तेदार ने ब्रेक मारा तो असंतुलित होकर शिक्षिका नीचे गिरकर डंपर के टायर की चपेट में आ गई। घटना में सितारगंज के अंजनियां निवासी सरिता (31) पुत्री रामभरोसे की मौत हो गई।

पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है डंपर चालक फरार बताया जा रहा है। मृतक सरिता विद्यालय डांग में नई नियुक्ति हुई थी। वह कार्यभार ग्रहण करने के बाद रविवार को अपने रिश्तेदार के साथ स्कूटी से कार्यस्थल जा रही थी।

इसी दौरान दोनों मासी-चौखुटिया मोटर मार्ग पर सक्लें के निकट पहुंचे थे कि मासी की ओर से एक डंपर यूके- 07-सी -5168 चौखुटिया की ओर आ रहा था। स्कूटर चला रहे जीजा के ब्रेक मारने पर शिक्षिका नीचे गिर गई और डंपर के पिछले टायर से कूचल गई। जिससे उसके मौके पर ही मौत हो गई। शिक्षिका के भाई बहिन का सामान आदि लेकर एक अन्य वाहन से पीछे चल रहे थे। घटना के बाद जीजा व भाई सहित उनके साथ आए अन्य लोग भी गहरे सदमें में हैं। पुलिस ने डंपर व स्कूटी को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

Leave a Comment

Share on whatsapp