खाद्य विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने नगर में मिठाई की दुुकानों में की चेकिंग। चेकिंग में मिठाई और मावा के पांच नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया गया है। छह मिठाई विक्रेताओं को मानक पूरे नहीं होने पर नोटिस जारी किए गए हैं।
आज नगर में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. प्रकाश चंद्र फुलारा और तहसीलदार दीपिका आर्या के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने मिठाई की दुकानों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दो दुकानों से मावा और तीन प्रतिष्ठानों से मिठाई के नमूने एकत्र किए गए। डॉ. फुलारा ने कहा कि त्यौहार और पर्व के दौरान खाद्य पदार्थ और मिष्ठान में मिलावटखोरी की शिकायत रहती है। जिसे देखते हुए चेकिंग की जा रही है। इस दौरान व्यापारियों को मानकों का पाल करने और ग्राहकों को शुद्ध उत्पाद बेचने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जांच को भेजे गए नमूनों की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी विपिन कुमार, राजस्व उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।