logo

ब्रेकिंग : चमोली कोरेलधार के पास खाई में गिरी कार, पांच लोगों की हुई मौत

खबर शेयर करें -

जिला चमोली के बिरही-निजमूला मोटर मार्ग पर कोरेलधार के पास देर शाम एक कार गहरी खाई में गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया। कार में सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। भारी बारिश और आंधी-तूफान के कारण रेस्क्यू कार्य में मुश्किलें आ रही हैं। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसा शाम करीब 6:30 बजे हुआ। कार में सवार लोग निजमूला क्षेत्र से एक शादी समारोह में शामिल होकर जिला चमोली, दशोली विकासखंड, हरमनी गांव लौट रहे थे। कोरेलधार के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। भारी बारिश और तूफान के कारण स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी देर से मिली। सूचना मिलते ही चमोली थाने से पुलिस टीम मौके पर रवाना हुई।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस ने केंद्र सरकार का किया पुतला दहन

क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश ने बचाव कार्य को जटिल बना दिया। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को खाई से निकालने का प्रयास किया जा रहा है। हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रारंभिक अनुमान में खराब मौसम और सड़क की स्थिति को जिम्मेदार माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी यमुनोत्री हाईवे पर पिकअप वाहन खाई में गिरा, तीन लोगों की हुई मौत

घटना से हरमनी गांव और आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। प्रशासन ने लोगों से बारिश के दौरान सावधानी बरतने और पहाड़ी मार्गों पर सतर्कता से वाहन चलाने की अपील की है। मामले की गहन जांच की जा रही है।

Share on whatsapp