logo

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के शिक्षकों के लिए पांच दिवसीय गणित लैब विकास कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

खबर शेयर करें -

आज दिनांक 18 दिसंबर 2024 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागेश्वर में प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के शिक्षकों के लिए पांच दिवसीय गणित लैब विकास कार्यशाला का हुआ शुभारंभ।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में प्राचार्य डायट बागेश्वर श्री डी .सी. सती जी द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया प्राचार्य डायट ने गणित लैब की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए कहा की प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर पर हमें विद्यार्थियों मे गणित कौशलो का विकास करने की आवश्यकता है ।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ॰ भैरव दत्त पांडे जी ने गणित की प्रकृति पर प्रकाश डालते हुए गणित के कठिन समबोधों को गणित लैब के माध्यम से मूर्त रूप में बच्चों के लिया कक्षा कक्ष में इसे ले जाने ही इस कार्यशाला का लक्ष्य है।
वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ॰ के॰ एस॰ रावत ने बताया की आने वाले समय मे डायट बागेश्वर की गणित लैब का विस्तारीकरण करने का प्रयास है ताकि जनपद के सभी विद्यार्थी को इसका लाभ मिले।कार्यक्रम समन्वयक डॉ॰ भैरव दत्त पांडे ने कार्यक्रम की रूप रेखा बताते हुए बताया की प्रथम चार दिन गणित लैब गतिविधियों का निर्माण किया जायगा और पांचवें दिन स्थानीय विद्यालय के बच्चों को डायट बागेश्वर में आमंत्रित कर गणित लैब की प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। प्रथम दिन के समापन सत्र मे जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्री आसाराम चौदरी जी , जिला शिक्षा प्राथमिक श्री विनय कुमार जी और खण्ड शिक्षा अधिकारी कपकोट श्री चक्षुपति अवस्थी जी भी उपस्थित रहे। सभी अधिकारिओं ने इस कार्यशाला की सरहाना की और कहा की गणित लैब बहुत आवश्यक है। गणित को विज़ुअलाइज़ करके समझने मे गणित लैब बहुत मुख्य भूमिका निभाता है।इस अवसर पर श्री हेम पांडे, श्री प्रकाश चंद्र जोशी, डॉ॰ कैलाश प्रकाश चंदोला, डॉ॰ राजीव जोशी, डॉ॰ हरीश जोशी, श्री रवि जोशी डॉ॰ भुवन चन्द्र पांडे उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नगर निकाय में बागेश्वर से सुरेश, गरुड़ से भावना और कपकोट से गीता ने करी जीत हासिल
Share on whatsapp