logo

पांच दिवसीय जीवन कौशल विकास एवं सामुदायिक पहुंच कार्यशाल का हुआ आयोजन

खबर शेयर करें -

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय परिसर अल्मोड़ा में आयोजित पांच दिवसीय जीवन कौशल विकास एवं सामूदायिक पहुंच कार्यशाला के तीसरे दिवस प्रो० भीमा मनराल संकायाध्यक्ष शिक्षा संकाय द्वारा प्रो० मधुलता न्याय विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान विभाग को पुष्प गुच्छ एवं मोमेन्टो देकर स्वागत किया गया। प्रो० नयाल के द्वारा एम0एड0 द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों को कोचिंग विथ स्ट्रैस विषय पर विस्तृत रूप से बताया गया। जिसमें तनाव प्रबंधन की पहचान एवं बचाव करने के उपाय सुझाये गये। उन्होंने बताया कि छात्रों को तनाव से हमेशा बचना चाहिए। वे जीवन प्रभावशाली तरीके से बिता सकते हैं। कार्यशाला समन्वयक डॉ० ममता असवाल ने बताया कि जीवन कौशलों के विकास हेतु खुश रहना एवं सकारात्मक होना ही हर व्यक्ति के जीवन का लक्ष्य होना चाहिए। साथ ही विभाग द्वारा गोद लिये गये खत्याडी गांव में नुक्कड़ नाटक द्वारा स्वच्छता रखने हेतु जागरूकता कार्यक्रम किया गया। उक्त कार्यक्रम में मनोज कार्की, सरोज जोशी, ललिता एवं एम0एड0 के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Share on whatsapp