logo

सड़क हादसे में अग्निशमन कर्मी की हुई मौत,दो गंभीर घायल।

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी फायर सर्विस में तैनात अग्निशमन कर्मी की सड़क हादसे में मौत हो गयी है जबकि दो युवकों की गंभीर चोटें आई हैं। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। फायर कर्मी की मौत के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर है।

हल्द्वानी फायर सर्विस में तैनात नितिन सिंह राणा देर रात कार से अपने दोस्तो को घर छोड़ने जा रहा था। इस दौरान फायर सर्विस के पास ही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। जिससे तीनों घायल हो गए। गंभीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया। जहां फायर कर्मी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके दोनो दोस्त गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं जवान की मौत के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर है। नितिन सिंह राणा मूल रूप से नानकमत्ता के रहने वाले थे और हल्द्वानी फायर सर्विस में तैनात थे। वहीं पुलिस कर्मियों ने आज मृतक पुलिसकर्मी को श्रद्धांजलि दी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp