logo

फायर टीम बागेश्वर ने गड्ढे में फंसी गाय को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया

खबर शेयर करें -

आज आपदा कन्ट्रोल द्वारा फायर स्टेशन बागेश्वर को सूचना दी गयी कि भागीरथी रोड मंडलसेरा बाईपास के निकट एक गाय फंस गई है उक्क्त सूचना के आधार पर प्रभारी स्टेशन इंचार्ज गणेश चन्द्र के नेतृत्व में फायर सर्विस रेस्क्यू टीम शीघ्र घटना स्थल पर पहुंची व मौका मुआयना करने पर देखा कि प्रकाश सिंह बिष्ट के मकान की गैलरी में एक गाय रोड से लगभग 20 फ़ीट नीचे गिर गयी थी जिसको फायर सर्विस रेस्क्यू टीम द्वारा गाय को सहलाकर सीधी स्थिति में रखा गया एवं पानी पिलाने का प्रयास किया गया गाय में चोट के निशान तथा पेट में सूजन दिखाई दे रही थी जिस पर शीघ्र ही पशु चिकित्सक को फोन किया गया तथा पशु चिकित्सक मय स्टाफ सहित मौके पर पहुंचे व गाय को इंजेक्शन, दवाईयां आदि दी गई तथा गाय को उठाने का प्रयास किया गया तो नहीं उठ पाई जिस कारण मकान मालिक की देखरेख में गाय को सुरक्षित स्थान पर रखकर मकान मालिक को गाय की देखरेख हेतु आवश्यक सुझाव दिये गये।

Leave a Comment

Share on whatsapp