बागेश्वर : फायर स्टेशन बागेश्वर के नियंत्रण कक्ष में, 112 से तथा MDT पर सूचना प्राप्त हुई कि विशाल मेगामार्ट के सामने (नगरपालिका परिषद के) खड़े डंपर में आग लगी है,।
सूचना के आधार पर तत्काल ही प्रभारी अग्निशमन अधिकारी बागेश्वर श्री जी0एस0रावत के नेतृत्व में फायर स्टेशन से 02 फायर यूनिटे तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई, देखा की आग डंपर के अंदर रखे कूड़े में भयंकर रूप से लगी थी जिसे फायर यूनिट ने होजरील के माध्यम से पंपिंग कर आग को पूर्ण रूप से बुझाया। बाद समाप्त अग्निशमन कार्य के स्थल का सघन निरीक्षण किया गया, स्थिति संतोषजनक पाए जाने पर FS यूनिटें वापस फायर स्टेशन उपस्थित हुई।*
(मौके पर 112 भी उपस्थित थी)
कार्यरत अधि0/कर्मचारी गण
1.Fsso श्री गोपाल सिंह रावत
2. श्री चन्द्रप्रकाश,dvr जगदीश चन्द सिंह, FM, आनन्द बोरा, रमेश जोशी, नीरज रावत, दीपक दानू, सूर्य प्रकाश, दीपक कुमार।
