फायर विभाग को डीसीआर द्वारा वायरलेस सेट के माध्यम से विलौना क्षेत्र में भागवती मंदिर के पास घास के लूटो में की आग लगने की सूचना दी गई। सूचना तत्काल अमल लेते हुए प्रभारी अग्निशमन अधिकारी एफएसएसओ गोपाल सिंह रावत के कुशल दिशा –निर्देशन और नेतृत्व में फायर यूनिट, वाटर टैंडर के सहित घटनास्थल पहुंची। आग विलौना में भगवती मंदिर के पास नंदन सिंह पुत्र भवान सिंह के घर के छत पर घास के लूटो पर लगी हुई थी। फायर यूनिट के द्वारा त्वरित रूप से कार्य कर हौज पाइप से आग पर पानी डाला और आग को काबू कर आसपास के रिहासी क्षेत्र में फैलने से रोका और पूर्ण रूप से बुझाया गया। आग से अन्य किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ। मौके पर मौजूद सभी स्थानीय लोगों फायर सेफ्टी के बारे में आवश्यक दिशा– निर्देश और जानकारी दी गई।
फायर यूनिट टीम में एफएसएसओ गोपाल सिंह रवात, एलएफएम नवीन चंद्र , चालक जगदीश सिंह, एफएम दीपक कुमार, एफएम नीरज रावत, एफडब्ल्यू पूजा, एफडब्लू रीता राणा ।