logo

खाना बनाते समय गैस रिसाव से लगी आग,50 प्रतिशत से अधिक झुलसी महिला,प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर

खबर शेयर करें -

कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत बीडी पांडेय कैंपस गेट के पास एक किराये के मकान में गैस रिसाव से आग लग गई। इस हादसे में खाना बना रही एक महिला 50 प्रतिशत झुलस गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। कैंपस गेट के सामने किराए के मकान में रहने वाले महिमा भट्ट 28 पत्नी पंकज भट्ट आज दिन में खाना बना रही थी। इसी दौरान गैस रिसाव से घर में आग लग गई। इस हादसे में महिला जल गई। परिजनों ने महिला को बमुश्किल आग से बचाया। उसके बाद उसे जिला अस्पताल ले गए। जहा महिला का प्राथमिक उपचार किया। उसके बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। डॉ. राजीव उपाध्याय ने बताया कि महिला 50 प्रतिशत तक झुलस गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp