महाराष्ट्र के नासिक में कल रात एक्सीडेंट के बाद एक बस में आग लग गई और बड़ा हादसा हो गया। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, हादसे में 14 लोगों के मारे जाने की खबर है। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई है। पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन किया है।
हादसा नासिक-औरंगाबाद हाईवे पर हुआ। लग्जरी बस औरंगाबाद से नासिक की ओर जा रही थी। गंभीर रूप से झुलसे यात्रियों को अस्पताल ले जाने के बाद एंबुलेस मौके पर पहुंची।
नासिक पुलिस ने बताया कि कल रात बस में आग लग गई थी। हादसे में 14 लोगों की मौत की आशंका है। शव और घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया है।
बताया गया है कि बस का पहले हादसा हुआ, फिर तुरंत बाद आग लग गई, जिसमें कई यात्री फंस गए। घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया। कई घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल के साथ ही निजी अस्पतालों में भी भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है।