देहरादून जिले के डोईवाला में बुधवार शाम को पटाखों की दुकान में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. पटाखों की दुकानों में आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
डोईवाला: देहरादून जिले के डोईवाला में बुधवार शाम को पटाखों की दुकान में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. पटाखों की दुकानों में आग लगने से पूरा इलाका दहल गया था. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
जानकारी के मुताबिक डोईवाला के मुख्य चौक पर पटाखों की दुकान लगी हुई थी. तभी दुकान के ऊपर स्थिति बिजली के खंभों में चिंगारी उठी और एक चिंगारी पटाखों पर गिर गई.
बिजली से तारों से गिरी चिंगारी से पटाखों में आग गई. पटाखों की दुकानों में आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. यदि थोड़ी और देर हो जाती तो इलाके में बड़ा जान-माल का नुकसान हो सकता था.