logo

पिथौरागढ़ में कोरोना से महिला पुलिस कर्मी की मौत

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को जहां राज्य में 5000 के करीब नए मामले मिले, वहीं सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में 191 संक्रमित मामले सामने आए, जबकि एक संक्रमित महिला पुलिसकर्मी की मौत हो गई।


बागेश्वर जिले के ग्राम बैजनाथ निवासी महिला पुलिसकर्मी कमला पत्नी अशोक कोहली वर्तमान में पिथौरागढ़ पुलिस लाइन जोडी कार्यालय में तैनात थी। 18 जनवरी को रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाने पर महिला पुलिसकर्मी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद चिकित्सकों की सलाह पर पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास में होम आइसोलेट में रह रही थी। शुक्रवार को स्वास्थ्य खराब होने पर परिजनों ने उन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।


मृतक महिला पुलिसकर्मी के पति अशोक भी अभियोजन कार्यालय पिथौरागढ़ में कांस्टेबल के रूप में तैनात हैं। मृतक महिला अपनै पीछे दो मासूम बच्चों को रोते बिलखते छोड़ गई। कमला की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

पिथौरागढ़ पुलिस प्रशासन ने महिला आरक्षी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त कर दुख की इस घड़ी में शोक संतृप्त परिवार को इस असीम दुःख को सहन करने हेतु भगवान से प्रार्थना की। सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को जिले में 847 सैंपल जांच के लिए भेजे गए तथा 195 नए संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई। दो मरीजों का स्वास्थ्य खराब होने पर उन्हें रेफर किया गया। जनपद में कोरोना के 600 से अधिक सक्रिय मामले हैं।

Ad Ad Ad
Share on whatsapp