logo

बाजपुर में सड़क दुर्घटना में पिता पुत्र की मौत।

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाए कम नही हो रही है। पहाड़ से लेकर मैदान तक सड़क दुर्घटनाए कम नही हो रही है। बाजपुर में सड़क हादसे में बाईक सवार पिता व उसके दो वर्षीय मासूम पुत्र की दर्दनाक मौत हो गयी है। दुर्घटना में मृतक की पत्नी तथा दूसरा मासूम पुत्र भी गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल पुत्र व मां को काशीपुर जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। सुलतानपुर चौकी प्रभारी दीपक कौशिक ने बताया कि देर सायं ग्राम दोहरा टांडा मुस्तकीम, थाना आईटीआई काशीपुर, निवासी मित्रपाल उम्र 28 वर्ष अपनी पत्नी सुमन उम्र 25 वर्ष तथा जुड़वा पुत्र वंश व हिमांशु उम्र 2 वर्ष के साथ अपनी बाइक से बाजपुर में रिस्तेदारों से मिलकर वापस अपने घर लौट रहे थे कि ग्राम रम्पुरा शाकर के समीप हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने बाइक के सड़क पर गिरे होने तथा मौके पर चालक मित्रपाल के मृत पाये जाने के बाद 108 एम्बुलेंस की मदद से मां तथा दोनों पुत्रों को सीएचसी पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि अस्पताल पहुंचने तक एक पुत्र वंश की भी मृत्यु हो गई। इधर मृतक की पत्नी सुमन तथा दूसरे पुत्र हिमांशु को भी गंभीर चोटें आने से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद काशीपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

Leave a Comment

Share on whatsapp