logo

गैस सिलेंडर लीक होने से,पिता पुत्र की मौत,मां गंभीर

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप में देर देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। किचन के गैस सिलेंडर में लगी आग की चपेट में आने से दो साल के बालक और उसके पिता की मौत हो गई। जबकि मां को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुट गई है।


यह घटना ट्राजिट कैंप में किराये के मकान में रह रहे पीलीभीत निवासी केदार के साथ हुई है। केदार सिडकुल में एक उद्योग में कार्यरत थे। उन्होंने रहने के लिए ट्रांजिट कैंप में मकान किराये पर लिया था। उनके साथ पज्नी नेहा और दो साल का बेटा वंश भी रहता था।

यह भी पढ़ें 👉  दिव्यांग बहनों ने 41 साल बाद घर के बाहर रखे कदम, रेडक्रॉस सदस्यों ने घुमाया उत्तरायणी मेला

कल देर रात केदार ड्यूटी से लौटे तो पत्नी नेहा कमरे से बाहर आंगन में थी। केदार वंश के साथ कमरे में चले गए। कुछ ही देर में कमरे से आग की लपटे निकलने लगी। दरअसल रसोई में रखा गैस सिलेंडर लीक होने के कारण कमरे में गैस भर चुकी थी। जैसे ही केदार ने कमरे में बिजली का बटन दबाया। कमरा आग का गोला बन गया। केदार और वंश कमरे में ही फंस गए। नेहा आग लगी देख कमरे की ओर दौड़ी इससे वह भी आग की चपेट में आ गई। वह बेहोश हो गई। उसे पड़ोसियों ने एंबुलैंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय भिजवाया।पड़ोसियों ने तुरतं घटना की जानकारी पुलिस व अगिनशमन विभाग को दी। दमकल का वाहन मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक केदार और वंश की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और पीलीभीत में उनके परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  दिव्यांग बहनों ने 41 साल बाद घर के बाहर रखे कदम, रेडक्रॉस सदस्यों ने घुमाया उत्तरायणी मेला

Leave a Comment

Share on whatsapp