logo

500 रुपए के खातिर पिता पुत्र ने एक व्यक्ति को बेहरमी से पीटा,अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत।

खबर शेयर करें -

उधारी के रुपए नहीं चुकाने पर बाप बेटे ने एक व्यक्ति को पीटा सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत। युवक की मौत के बाद परिजनों में पनपा आक्रोश। अस्पताल के बाहर हंगामा कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। परिजनों ने आरोप लगाया कि हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के मल्लागोरखपुर निवासी गिरीश बेलवाल मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे बताया जा रहा है कि जहां उन्होंने नवाबी रोड निवासी राकेश गांधी ने कुछ समय पहले उनसे 500 रुपये उधारी लिए थे लेकिन पैसे नहीं चुकाने पर राकेश ने गिरीश बेलवाल को अपने घर बुलाया जहां राकेश अपने दो पुत्रों के साथ उसके साथ जमकर मारपीट की जहां वह घायल हो गया। जहां से सुशीला तिवारी अस्पताल में उसको भर्ती किया गया। जहा उसकी मौत हो गयी मौत के बाद अस्पताल में हंगामा करते हुए आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामले को शांत कराया। कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी ने बताया कि मारपीट के मामले में पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Comment

Share on whatsapp