logo

आबकारी सचिव हुए सख्त, पांच जिलों में आबकारी अधिकारियों के वेतन रोकने के दिये आदेश।

खबर शेयर करें -

देहरादून : आबकारी सचिव ने सख्ती दिखाते हुए पांच जिलों में आबकारी अधिकारियों के वेतन रोकने के आदेश दिए है। आबकारी अधिकारियो से समय रहते हुए सपष्टीकरण देने के भी दिए गए निर्देश, 3 दिन में सभी आबकारी अधिकारियों को देना होगा सपष्टीकरण, सचिव के आदेशो की अवेहलना करने पर हुई कार्यवाही,आबकारी सचिव ने 2 मई को दिए थे बची हुई शराब की दुकानों की लॉटरी निकालने के आदेश,622 में से 602 शराब की दुकानों का हो चुका है आवंटन,बची हुई 20 दुकानों पर जिलों के आबकारी अधिकारियों ने नही किया गम्भीरता से काम,सचिव के द्वारा लॉटरी निकालने के आदेशों को नही लिया गया गम्भीरता से,आदेशों की अवेहलना पर 5 जिला आबकारी अधिकारियों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने के दिए गए निर्देश।

देहरादून के जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान, यूएसनगर के हरीश कुमार, नैनीताल की रेखा जुयाल भट्ट, अल्मोड़ा के संजय कुमार और पिथौरागढ़ के गोविंद मेहता के वेतन रोकने के दिये गए आदेश।

Leave a Comment

Share on whatsapp