logo

बागेश्वर: सीबीएसई बोर्ड 12वीं और 10वी के परीक्षा परिणाम में कंट्री वाइड पब्लिक स्कूल बागेश्वर के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

खबर शेयर करें -

बागेश्वर सीबीएसई बोर्ड 12 वीं की परीक्षा में कंट्री वाइड पब्लिक स्कूल बागेश्वर के छात्र छात्राओं द्वारा शानदार प्रदर्शन किया है परीक्षा में विद्यालय का रिजल्ट 96% रहा है। सर्वाधिक अंक पाने वाले छात्रों में


12वीं विज्ञान गणित वर्ग –

पीयूष चौहान 92%

नेहा पाण्डे 89.4%

अमित गोस्वामी 85.6 %

जीव विज्ञान वर्ग –

सौम्या भट्ट 87.8%

कनिष्ठा सेमवाल 82.2%

तनुजा राणा 81.8%

वाणिज्यकवींद्र नेगी 94.8%

हिमांशु गोस्वामी 84.6%

दिनेश चंद्र पाण्डे 84.6%

तरुण चौहान 75%

कला वर्ग में

नीतीश नेगी 80.6%

दिव्यांश बिष्ट 71.4%


10 वी के छात्र


दिव्यांशु जोशी- 94.6%
शिवी शर्मा -94.4%
हर्षित सती -94.2%
हिमांशु सती -93.8%
मृदुल उपाध्याय -93.8%
अभिषेक मेहता – 90%
हर्षवर्धन पंत– 66.6%

छात्र छात्राओं की इस सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य,स्कूल स्टाफ द्वारा शुभकामनाएं दी गई।

Ad
Share on whatsapp