logo

मानवता की मिसाल — बीमार व्यक्ति को रक्तदान से मिली नई उम्मीद

oplus_0
खबर शेयर करें -

बागेश्वर (उत्तराखंड)। 50 वर्षीय भगवत गिरी, जिनका रक्त समूह B+ है, पिछले कई दिनों से गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। डॉक्टरों की जांच में उनका हिमोग्लोबिन स्तर मात्र 3.7 पाया गया, जो जीवन के लिए बेहद खतरनाक स्थिति है।

ऐसे कठिन समय में समाज के सजग युवाओं ने आगे आकर मानवता की सच्ची मिसाल पेश की। संजय कुमार, भीम कुमार और आदिल हुसैन ने रक्तदान कर भगवत गिरी को जीवन का संबल दिया। इन तीनों ने साबित कर दिया कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है और सही समय पर दिया गया रक्त किसी की जिंदगी बचा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  आभूषणों की सफाई के बहाने महिलाओं को ठगने वाला आरोपी गिरफ्तार

स्थानीय लोगों ने इन रक्तदाताओं की सराहना करते हुए कहा कि समाज को ऐसे ही जागरूक युवाओं की जरूरत है। एक ओर जहां रक्त की कमी से देशभर में हर दिन अनेक मरीजों की जान खतरे में पड़ती है, वहीं दूसरी ओर ऐसे उदाहरण इंसानियत को जीवित रखते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  यहां ट्रिपल मर्डर से सनसनी,दंपती और एक बेटे की हत्या,दूसरा बेटा फरार

रक्तदान का संदेश:

हर स्वस्थ व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए।

एक यूनिट रक्त किसी के जीवन को बचा सकता है।

रक्तदान से शरीर पर कोई बुरा असर नहीं पड़ता, बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है।

भगवत गिरी का परिवार और क्षेत्र के लोग रक्तदाताओं का आभार व्यक्त कर रहे हैं। यह घटना समाज के लिए प्रेरणा है कि हम सब मिलकर रक्तदान को एक आंदोलन का रूप दें, ताकि कोई भी मरीज रक्त की कमी से अपनी जिंदगी न गंवाए।

यह भी पढ़ें 👉  रेडक्रॉस सोसायटी बागेश्वर ने आपदा प्रभावित क्षेत्र हडबाड में 09 परिवारों को राहत सामग्री का किया वितरण

👉 संदेश साफ है — “रक्तदान, महादान”। जब भी मौका मिले, आगे बढ़ें और किसी की जिंदगी बचाने में भागीदार बनें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp