सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक कपकोट शेर सिंह गड़िया दे सकते है पार्टी से इस्तीफा, कपकोट विधानसभा से टिकट नही मिलने से नाराज चल रहे गड़िया।
कपकोट से बीजेपी ने सुरेश गड़िया को दिया है टिकट। पूर्व विधायक के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता भी दे सकते है पार्टी से इस्तीफा। शेर सिंह गढ़िया को टिकट नहीं मिलने से कार्यकर्ता भी बताए जा रहे नाराज






