logo

बागेश्वर विधानसभा में हार के बाद भी नतीजों से खुश कांग्रेस,लोकसभा के लिए बताया शुभ संकेत

खबर शेयर करें -

बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस भले ही हार गई हो। पर कांग्रेस के हौसले अब भी बुलंद हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन महरा की मानें तो इस चुनाव में बीजेपी की नैतिक हार हुई है। उसका सीधा उदाहरण यह है कि बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास के पोलिंग बूथ में भी कांग्रेस को लीड मिली है। इसे कांग्रेस अपनी बड़ी जीत मान रही है।

महरा का कहना है कि बागेश्वर उपचुनाव में कांग्रेस का 20 प्रतिशत वोट बैंक बढ़ा है। वहीं बीजेपी ने चुनाव को प्रभावित करने के लिए सत्ता का जमकर दुरुपयोग किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने इस चुनाव को जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी, तब भी बीजेपी अपना वोट बैंक नहीं बढ़ा पाई है। इसके उल्ट कांग्रेस ने पिछले चुनाव की तुलना में 10 हजार वोट अधिक जोड़े हैं।

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने इस चुनाव को प्रभावित करने के लिए विपक्ष पर जहां पाबंदियां लगाई थी। वहीं शोक सभा के नाम पर अपने नेताओं के लाइव भाषण वोटिंग के दिन दिखाने का काम किया गया, जो अपने आप में चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन था।

महरा ने बताया कि बागेश्वर उपचुनाव के परिणाम कांग्रेस के लिए 2024 में शुभ संकेत हैं कि आने वाले दिनों में कांग्रेस और बेहतर काम करेगी और बेहतर रिजल्ट लाएगी।

Ad
Share on whatsapp