logo

अपनी रचनात्मक एवं विश्लेषणात्मक शक्तियों को समृद्ध करे विद्यार्थी- शिव सिंह बिष्ट

खबर शेयर करें -

कृतिम बुद्धिमता-संभाव्यता और सरोकार विषय पर राष्ट्रीय विज्ञान केन्द्र, नई दिल्ली के निर्देशन में राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्टी का रंगारंग शुभारम्भ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, बागेश्वर में हो गया है। कार्यक्रम का उ‌द्‌घाटन उपाध्यक्ष, प्रधानमंती ग्राम सड़क योजना श्री शिव सिंह विष्ट, बरिष्ठ वैज्ञनिक कृषि विज्ञान केन्द्र, काफलीगैर श्री कमल पाण्डे, श्री आकाश सारस्वत, प्राचार्य डायट गौचर, श्री गजेन्द्र सिंह सौन मुख्य शिक्षा अधिकारी, बागेश्वर एवं डॉ. मनोज कुमार पाहडे, प्राचार्य डायट बागेश्वर ने संयुक्त रूप से किया। अपने सम्बोधन में श्री शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि आने वाला भविष्य कृत्रिम बुद्धिमता का है जिसके सकारात्मक उपयोग से विद्यार्थी अपनी रचनात्मक एवं विश्लेषणात्मक शक्तियों को स‌मृद्ध कर सकते हैं। अपर निदेशक एससीईआरटी के प्रतिनिधि के रुप में श्री आकाश सारस्वत ने राज्य भर से आये हुए बाल वैज्ञानिकों को निरन्तर प्रयास करने एवं अच्छी आदतों के विकास हेतु प्रेरित किया। मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री गजेन्द्र सिहं सौन एवं डायट प्राचार्य डा. मनोज कुमार पाण्डे ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
राज्य विज्ञान समन्वयक डॉ. देवराज सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन में राज्य भर के 13 जनपदों से 26 प्रतिभागियो द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। जिसमे प्रत्येक प्रतिभागी द्वारा 6 मिनट का प्रस्तुतीकरण एवं 02 मिनट प्रश्नोत्तर सत्र में प्रतिभाग किया जायेगा। राज्य स्तर से प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी द्वारा मुंबई में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जायेगा। राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरुस्कार पाने वाले प्रतिभागी का एक साल तक प्रति माह ₹ 4000/- की धनराशि प्रदान की जावेगी।
जिला विज्ञान समन्वयक श्री दीप चन्द्र जोशी ने बताया कि प्रस्तुतीमान के प्रतिभागियों द्वारा अधिकतम 05 स्लाइड अथवा पोस्टर का उपयोग किया जायेगा। राज्य स्तरीय संगोष्ठी में जनपद के निकटतम विद्यालयों के विद्यार्थियों एवं डी०एल०एड० प्रशिशु भी दर्शक के रूप में संस्थान की शोभा बढ़ायेंगे ।इस अवसर पर निर्णायक के रूप में डॉ दीपक कुमार, डॉ. रेखा वर्थवाल एवं डाॅ.हेमलता बिष्ट असिस्टेंट प्रोफेसर, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय द्वारा मूल्यांकन कार्य किया गया।
इस अवसर पर डॉ. के० एम. रावत, डॉ. बी०डी० पाण्डे, डॉ. संदीप कुमार जोशी, डॉ चन्द्रमोहन जोशी, डा हरीश चन्द्र जोशी, श्रीमती पूजा लोहुमी, डां, उर्मिला विष्ट, श्री के० पी० चन्दोला, नीरज जोशी, डॉ. दीपक कुमार, अतुल लोहुमी, मोहन साह समेत जनपदों से सभी विद्यार्थियों के गाइड शिक्षक एवं डी०एल०एड० प्रशिक्षु भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डायट प्रवक्ता डाॅ. राजीव जोशी द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड को पहली नवरात्रि पर मिली बड़ी सौगात

Ad Ad Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  SOG टीम ने 1 किलो चरस के साथ दो तस्करो को किया गिरफ्तार
Share on whatsapp