logo

कुपवाड़ा में मुठभेड़,सुरक्षाबलो ने तीन आतंकियों को किया ढेर।

खबर शेयर करें -

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 3 आतंकियों को ढेर कर दिया है। आईजीपी कश्मीर विजय सिंह ने बताया कि तीनों आतंकी लश्कर ए तैयबा के बताए जा रहे हैं। इनकी पहचान की जा रही हैं। वहीं उन्होंने जानकारी दी कि इन आतंकियों के पास से हथियार, गोला-बारूद बरामद की गई है। इससे पहले सुरक्षाबलों ने बारामूला में 3 आतंकियों को मार गिराया था।

बताया जा रहा है कि कुपवाड़ा के जुमागुंड गांव में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक कुपवाड़ा पुलिस को जुमागुंड में कुछ आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश की जानकारी मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया। तीनों आतंकी लश्कर ए तैयबा संगठन के बताए जा रहे हैं।

वहीं आतंकियों ने बड़गाम जिले के चदूरा के हिशरू इलाके में गोलीबारी की थी। आतंकियों ने टीवी अभिनेत्री अमरीन और उनके भतीजे पर फायरिंग की थी। अभिनेत्री ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

Leave a Comment

Share on whatsapp