logo

जिला सूचना अधिकारी को स्थानांतरण पर दी भावभीनी विदाई,एनयूजे ने स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित।

खबर शेयर करें -

अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी रति लाल साह का स्थानान्तरण सूचना कार्यालय रुद्रप्रयाग होने पर आज जिला सूचना कार्यालय के समस्त पत्रकारों द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर समस्त पत्रकारों द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया तथा उनके कार्यकाल के अतुलनीय सहयोग की सराहना की। उनके कार्यकाल में उनके द्वारा जिला प्रशासन व पत्रकारों के बीच भी अति मधुर सम्बन्ध रहें यह सब उनकी विशिष्ट कार्यशैली रही। अपने कार्यकाल 3 वर्ष में उनके द्वारा समस्त शासकीय कार्यों, उत्तरदायित्वों को बखूबी निभाया गया. नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस के सदस्यो ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वही इस मौके पर एनयूजे संरक्षक और वरिष्ठ पत्रकार केशव भट्ट,घनसश्याम जोशी ( अध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ), दीपक पाठक, सुरेश पांडेय,रईस खान, जगदीश उपाध्याय जैक ( अध्यक्ष नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस ), लता प्रसाद, मनोज कुमार,जुगल काण्डपाल आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp